अवैध शराब व मादक पदार्थो की अवैध तस्करी कि रोकथाम हेतू चलाए जा रहे अभियान….
काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर कुंडा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की हैl 141 ग्राम स्मैक सहित मुरादाबाद जनपद निवासी एक स्मैक तस्कर को धर दबोचा। सीओ वंदना वर्मा ने बताया है कि जनपद ऊधमसिंह नगर में अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा आपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत संदिग्धों की धरपकड़ लगातार जारी है। अवैध शराब व मादक पदार्थो की अवैध तस्करी रोकथाम हेतू चलाए जा रहे
अभियान के तहत शुक्रवार थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा मो0 कासिम पुत्र मो0 आरिफ निवासी ग्राम अफजलपुर थाना मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद को पकड़ा गया। उसके पास से 141 ग्रांम अवैध स्मैक बरामद की गई। सीओ ने बताया कि आरिफ बरेली से कम दामों में स्मैक लाकर यहां ऊंचे दाम पर बेचता है। कासिम को मोटरसाइकिल संख्या UP21BT6331 अपाचे 160 CC के साथ अनाज मण्डी के पीछे ढेला नदी को जाने वाले सड़क पर से समय रात्रि 9.40 पर पकड़ा गया। उसके विरूद्ध गिरफ्तार किया गया है।
युवक द्वारा उक्त स्मैक को फतेहगंज बरेली से कम दाम में लाकर काशीपुर कुण्डा व जसपुर क्षेत्र में ऊँचे दाम पर बेचना बताया गया है।उसके विरूद्ध थाना कुण्डा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। युवक के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। युवक को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें