काशीपुर -( सुनील शर्मा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा नशे व मादक पदार्थों की रोक थाम तथा उधमसिंह नगर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में दिनांक 15/12/2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदया के नेतृत्व में ए०एन०टी०एफ० ऊधम सिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान
मुखबिर की सूचना पर गुरद्वारे के पास ग्राम अमरपुर थाना- रुद्रपुर से अभियुक्त मलकीत सिंह पुत्र काका सिंह निवासी गुरद्वारे के पास ग्राम अमरपुर रुद्रपुर उम्र 40 वर्ष को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। स्मैक के सम्बन्ध में पूछा तो अभियुक्त अभियुक्त मलकीत सिंह उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह स्मैक विलासपुर निवासी मुल्ला जी से लेकर आया था और और अपने घर के बाहर बेचता था । अभियुक्त मलकीत सिंह उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO. 802/2022 धारा 8/21 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
इसके अतिरिक्त ए०एन०टी०एफ० ऊधम सिंह नगर टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जाफरपुर मोड/कट NH के किनारे थाना- रुद्रपुर से अभियुक्त अंग्रेज सिंह उर्फ मोन्टी पुत्र हरवंश सिंह निवासी ग्राम अमरपुर रुद्रपुर उम्र-23 वर्ष को 23.56 ग्राम स्मैक मय मो0सा0 CT- 100 UK-06-BA-2294 व स्मैक बेचकर कमाये गये 1925/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया। स्मैक के सम्बन्ध में पूछा तो अभियुक्त अंग्रेज सिंह उर्फ मोन्टी उपरोक्त द्वारा बताया गया मैं
यह स्मैक मीरगंज बरेली निवासी सलमान से लेकर आया था और रुद्रपुर में लाकर बेचता था। अभियुक्त अंग्रेज सिंह उर्फ मोन्टी उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO. 805/2022 धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें