उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

डिजिटल अब से कर सकेंगे रुपए में भुगतान….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-देश में जबसे डिजिटली ट्रांजेक्शन का दौर शुरू हुआ है, तभी से लोगों की कैश रखने की आदत छूट गई है. क्योंकि जब भी कहीं पेमेंट करनी होती है, तो लोग GooglePlay, phonepe,Bhim UPI,का इस्तेमाल करते हैं.

 

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

बता दें, भारतीयों के लिए अब आज से यानी 1 दिसंबर से Digital Rupee आ जाएगा. RBI ने 1 दिसंबर से रिटेल (Digital Rupee) के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। जो रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा। लेकिन आज हम जानेंगे कि इसे इस्तेमाल कैसे करना है और इस Digital फायदे-नुकसान क्या हैं.

Leave a Reply