वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा संदिग्ध एवं आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20-11- 2022 की रात्रि में चौकी प्रभारी टाटा उज्जैन एवं प्रभारी चौकी कटोराताल की संयुक्त चेकिंग के दौरान आवास विकास गेट के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा और एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ
अभियुक्त शातिर किस्म का मोटरसाइकिल चोर है जो पूर्व में भी रुद्रपुर सितारगंज खटीमा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और बरेली जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी के सिलसिले में जेल गया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है।

Skip to content











