पिथौरागढ़-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मुख्य सेवक के अवतार में अक्सर सुर्खियों में बने रहते है इसी के चलते बिना लाब लश्कर के सुबह-सुबह अकेले मॉर्निंग वॉक करते हुए उनकी तस्वीरें एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आपको बतादें कि अपने दो दिवसीय पिथौरागढ़ दौड़े पर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे इस दौरान उन्होंने गेस्ट हाउस से बाहर निकलते ही नवीन बोरा कि दूकान पर गरमा-गरम चाय का आनंद लिया और उनसे काफी देर तक बात भी कि , इसी दौरान वहां से गुज़र रहे एक निजी स्कूल के बच्चों पर उनकी नज़र पड़ी तो उनसे मिलने को मन उत्सुक हो उठा और फिर बस में चढ़कर सभी बच्चों से मिलकर मुख्यमंत्री ने उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री धामी को यूँ अचानक सड़को पर देख देखकर स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे भी चौंक गए। क्योंकि अक्सर मुख्यमंत्री को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देखने वाली जनता को जब मुख्यसेवक अपने बीच मिल जाए तो हर कोई चौकेंगा। लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के किसी भी जनपद भ्रमण के दौरान मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए जनता के बीच पहुँचे हों! इससे पहले भी मुख्यमंत्री धामी रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और खटीमा में भी रात्रि विश्राम के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकल कर स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए देखे गए हैं


Skip to content











