इन्टरार्क मजदूर संगठन के मजदूरों द्वारा इन्टरार्क कंपनी के दोनों प्लांटो किच्छा व पंतनगर के बाहर मजदूर अपना मोर्चा जमाए बैठे हैं।
पंतनगर के धरना स्थल पर आज मजदूरों की आम सभा बुलाई गई ।
जिसके अंतर्गत मजदूरों के साथ हो रहे शोषण एवं दमन पूर्ण कार्यवाहियों और कंपनी प्रबंधक द्वारा अपनाए गए अड़ियल रवैये, शासन प्रशासन के कंपनी मालिक से चल रहे गठजोड़, से लेकर आंदोलन के पूर्ण स्वरूप ,न्यायालय संबंधी कार्यवाहियों एवं आगे की योजनाओं की विस्तृत रूप से चर्चा मजदूर नेताओं द्वारा संगठन के आम सदस्यों के साथ मिलकर की गई।

आम सभा में मजदूरों की बड़ी संख्या में भागीदारी हुई और अन्याय के विरोध में अपने लिए न्याय पाने ,व अपने अधिकारों की रक्षा के लिए पूरे जोश, जुनून और एकता के साथ मजदूरों ने आगे भी अपनी पूर्ण भागीदारी व समर्पण के साथ निरंतर चलते रहने का संकल्प लिया।
सभा में चर्चा के दौरान आम सदस्यों के विभिन्न सुझावों को नोट किया गया एवं संगठन के महामंत्री श्री सौरभ कुमार के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए आंदोलन से जुड़ी उपरोक्त जानकारियों को सभी मजदूर साथियों के बीच मे साझा किया गया।
आंदोलन को गति देने के क्रम मे 18 नवंबर 2022 को किच्छा धरना स्थल पर होने वाले मजदूर किसान महापंचायत को सफल बनाने एवं उससे जुड़ी तैयारियों पर चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की गई और सर्वसम्मति से महापंचायत के प्रचार प्रसार की तत्काल शुरुआत करने का प्रस्ताव पास किया गया।
इसके अंतर्गत टीमों का गठन किया गया और कार्य के हिसाब से सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
और अंत में मजदूर नेताओं द्वारा कहा गया कि कंपनी प्रबंधक ने मजदूरों के जिन अधिकारों को छीनने की कोशिश की है हम पूरी शिद्दत से उसको वापस पाने के लिए लड़ेंगे और हासिल करके रहेंगे।
आम सभा की बैठक में बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित हुए।
इंकलाब जिंदाबाद।
मजदूर किसान एकता जिंदाबाद।
जब तक समाधान नहीं तब तक आराम नहीं।

Skip to content











