Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

विधायक चीमा ने कहा कि  जल्द से जल्द होनी चाहिए सीबीआई जांच….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर में आज सुबह क्षेत्रीय विधायक तिलोक सिंह चीमा ने अपने रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस का आयोजन कर बीते 4 दिन पूर्व सिख समुदाय की दो मौतों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहां है कि इन दो मौतों से स्थानीय जनता के दिलों को झंझोर के रख दिया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि यह दोनों मौतें खनन को लेकर हुई हैं,

 

 

जब तक यह खनन का खेल खत्म नहीं होता यह मौतों का सिलसिला जारी रहेगा। यह नंबर दो का खनन जो कि भाई से भाई को जुदा कर रहा है और लोग इस खनन के दलदल में फसते चले जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि गुरप्रीत की हत्या भी खनन को लेकर हुई थी, क्योंकि यूपी पुलिस खनन माफिया और इनामी बदमाश को ढूंढती ढूंढती उत्तराखंड आ पहुंची और जहां पर उसको शक था उसने वहां पर दबिश दी जबकि उत्तर प्रदेश का कारनामा ठीक नहीं था ।

 

 

एक भोली भाली गिरणी महिला की मौत हो जाती है और पुलिसकर्मियों को वहां की जनता उत्तराखंड की पुलिस को सौंप देती है , लेकिन पुलिस ने इस मामले को जादे गंभीरता से ना लेते हुए उनको यहां से जाने का इशारा कर दिया और वह उत्तर प्रदेश की सीमा में सुरक्षित पहुंच गए,

 

 

जबकि कहना यह भी है उत्तर प्रदेश की पुलिस भी इस गोलीबारी में घायल हुई, लेकिन उनका यह कृत्य बिल्कुल गलत था । उन्होंने कहा कि जो यह दोनों मौतें हुई हैं उनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

 

 

वही विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहां की एक बेगुनाह महिला की मौत से स्थानीय जनता ही नहीं पूरे प्रदेश में भय का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सरकार से इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए सीबीआई जांच की मांग करेंगे और उन्होंने कहा कि वह हर संभव प्रयास करेंगे की बहन गुरप्रीत को न्याय मिल सके और बुजुर्ग खनन व्यवसाई को भी पूरी तरीके से न्याय मिले ऐसी वह सरकार से मांग करेंगे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!