एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को जनपद के मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने तथा नशे का व्यापार करने वाले तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिस आदेश के क्रम में आज दिनाँक 13 अक्टूबर 2022 को नन्दन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा गडप्पू जंगल में अभियुक्त जसवन्त सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी कुकरेता बरहैनी थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष को चोरी छिपे अवैध कच्ची शराब बनाते हुऐ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से काले रंग की एक रबड ट्यूब में 45 लीटर अवैध कच्ची शराब, एक लोहे का ड्रम व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। तथा मौके से करीब 2000 लीटर लहन भी नष्ट किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूगी पर FIR NO. 195/2022 धारा 60(1),60(2) आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया ।

पुलिस टीम
1.उपनिरीक्षक हरजीत सिहं , 2.कानि0 902 ना0पु0 चन्द्रशेखर मल्होत्रा।
- कानि0 147 ना0पु0 स्वरूप सिहं।
- कानि0 816 ना0पु0 किशन नाथ।

Skip to content











