Breaking News

रुद्रपुर में शुरू हुई राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप, डीएम बोले—खेल से बनता है स्वस्थ मन और मज़बूत शरीर…. काशीपुर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अनमोल फाउंडेशन में हुआ विशेष कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों ने बिखेरा हुनर…. टॉर्चर केस में बड़ा फैसला पूर्व SSP व IPS अधिकारी लोकेश्वर सिंह दोषी करार, अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश…. हल्द्वानी में ऑटो–ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती, परिवहन विभाग ने दिए कड़े निर्देश…. सेवा भावना को सलाम: सीएम धामी ने पीआरडी स्थापना दिवस पर की कई कल्याणकारी घोषणाएं…. उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला….

लालकुआं इंडियन ऑयल डीपों के निकट डीजल से भरे टैंकर व हाईवा में हुई जोरदार भिड़ंत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

इंडियन ऑयल डिपो( गुमटी )लालकुआं के निकट डीजल से भरे टैंकर व हाईवा में जोरदार भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टैंकर के चालक व परिचालक को काफी चोट आई है,

 

 

 

हाईवा में मौजूद चालक व परिचालक को भी चोटे आई हैं, जिन्हें प्राइवेट वाहन के द्वारा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, वही आधे घंटे तक नेशनल हाईवे में जाम लगा रहा, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया ,वही बताया जा रहा है कि चार लोगों को इस दुर्घटना में चोटे आई हैं ,वही एक को गंभीर चोटें बताई गई है,

 

 

 

तेल के रिसाव के मद्देनजर इंडियन ऑयल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना करते हुए त्वरित कार्यवाही में टैंकर को रोड से हटा कर अपने कब्जे में ले लिया है, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जाम खुलवाते हुए अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी ,

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!