रुद्रपुर-दशहरे महा उत्सव पर रावण के पुतले का वध के मेले को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा निर्देश देने का अनुपालन करते हुए यातायात प्रभारी विजय विक्रम को ट्रैफिक नियम के नए आदेश जारी करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही आपको बता दें रुद्रपुर में विजयदशमी के उपलक्ष में रावण का पुतला जलाने को लेकर गांधी पार्क में काफी संख्या में शहर वासी एकत्र होते हैं जिसमें बच्चे बड़े मातृशक्ति भारी संख्या में देखे जा सकते हैं
शहर वासियों की असुविधा को देखते हुए रुद्रपुर कि चारों तरफ की सीमाएं को बड़ी वाहनों को सीमाओं से बाहर रोकने का ट्राफिक प्रभारी विजय विक्रम रोड मैप तैयार किया है जिसमें बाहर से आने वाली गाड़ियां रामपुर रूप से आने वाली गाड़ी हल्द्वानी जाने वाली गाड़ियां इंदिरा चौराहे से शुक्ला तीन पानी होते हुए सिडकुल के लिए निकलेंगे

और हल्द्वानी से आने वाली गाड़ी मट कोटा तिराहा होते हुए भूरारानी साइट निकलेंगे और शहर की चार पहिया वाहन तथा टू व्हीलर वाहन बाटा चौक से पीछे बेरियल लगा दिया जाएगा चार पहिया वाहन सिब्बल सिनेमा पार्किंग मैदान सिंचाई विभाग का मैदान और आवास विकास मठ कोटा पुलिस लाइन से आने वाली वाहन विशाल मेगा मार्ट की पार्किंग मैं खड़ी होगी सभी रुद्रपुर शहर वासियों से ट्रैफिक प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने व्यवस्था मैं सहयोग करने का अनुरोध किया है

Skip to content











