Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

हरीश दुबे ने ‘प्रधानमंत्री आवास’ गांव में योजना का शिलान्यास करने पर जताया विरोध….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज- नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के शिलापट से अपना नाम हटाने की मांग की है उन्होंने सितांरगंज शहर को छोड़ गांव में योजना का शिलान्यास करने का पूर जोर विरोध किया है।

यहां अपने कार्यालय पर आयोजित प्रैसवार्ता में सितारगंज पालिका अध्यक्ष हरीश दूबे ने कहा कि बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगभग 6 कारोड़ रुपए से अधिक कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शिलान्यास काशीपुर में किया था इस योजना के आवास सितारगंज शहर में ना बनाते हुए सितारगंज से 15 किलोमीटर दुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र उकरोली गांव में बनाए जा रहे साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बन रहे आवास के शिलापट पर भी उनका नाम अंकित किया गया जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि शहर की योजना को शहर में देनी चाहिए न गांव में लेकिन यहां इस योजना को शहर में देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में दिया जा रहा है जिसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं।

नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि आज उनके द्वारा इसलिए प्रैस कि जा रही हैं कि मुख्यमंत्री ने बीते रोज किए शिलान्यास के शिलापट पर नाम डाला गया है जिसे हटाने की वह मागं करते है साथ ही उन्होंने कहा कि सितांरगज क्षेत्र की योजना जो सितारगंज में बनना चाहिए ना कि 15 किमी दूर गांव में बनानी चाहिए उन्होंने कहा कि जिसका मैं विरोध करता हूं उन्होंने कहा कि गांव की योजना को गांव में बनाना चाहिए और शहर की योजना को शहर में ही बनाना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि नगर पालिका बोर्ड द्वारा कई बार प्रस्ताव भी पास करके शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन उसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना को सितारगंज में नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़े अधिकारी मुख्यमंत्री को कही भ्रमित तो नही कर रहे हैं उन्होंने अपना नाम शिलापट से हटाने की पुरजोर मांग की है।

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!