उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

उधमसिंहनगर-नशे के कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, पुलभट्टा पुलिस ने 960 ग्राम चरस के साथ चरस तस्कर को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बैगुल नदी पुल तिराहा चौकी बरा क्षेत्र में नानकमत्ता के मेजर सिंह और छिन्दर सिंह से अपने साथी जयप्रकाश के दिलवाने पर लेकर आ रहे पाँच किलो अवैध चरस व बुलट मोटर साइकिल UK04AG 5773 व इलैक्ट्रोनिक तराजू सहित दो सगे भाईयो नरेन्द्र सिंह कोरंगा व विरेन्द्र सिंह कोरंगा को दिनांक 23/08/2022 को गिरफ्तार किया गया था।

उक्त मामले में प्रकाश में आये अभियुक्तगण क्रमशः मेजर सिंह उर्फ मनेजर सिंह पुत्र मूला सिंह निवासी ग्राम टुकडी नानकमत्ता व छिन्दर सिंह पुत्र मेर सिंह नि0 गुरुद्वारे के पास टुकडी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर की थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। दिनांक 23/09/2022 को चैकिंग के दौरान पुलभट्टा पुलिस द्वारा चौकी बरा के सामने मोटर साइकिल अपाचे आरटीआर रजि० न० UK06AZ-5866 में अभियुक्त मेजर सिंह उर्फ मनेजर सिंह उपरोक्त को 960 ग्राम अवैध चरस व मोबाइल सहित गिरफ्तार किया पूछताछ में अभियुक्त मेजर सिंह उर्फ मनेजर सिंह उपरोक्त द्वारा अपने साथी छिन्दर सिंह पुत्र मेर सिंह के साथ मिलकर मंगललेख रीठा साहिब चम्पावत के राम सिंह से जसवन्त सिंह उर्फ जसवन्ती पुत्र बलवीर सिंह नि0विचुवा थाना नानकमत्ता के माध्यम से चरस लाने की बात कबूली और बताया कि हम लोग राम सिंह से करीब चालीस हजार रुपये के हिसाब से चरस लेकर आते है

यह भी पढ़ें 👉  बहुत चर्चित यूट्यूब को लॉरेंस बिश्नोई गेंग के नाम से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार…….

उस चरस को ग्राहकों के हिसाब से सितारगंज चोरगलिया, नानकमत्ता, हल्द्वानी कालाढूगीं, पंतनगर, लालकुवा, रुद्रपुर आदि स्थानो पर बेचते है राम सिंह और जसवन्ती पीलीभीत जेल में NDPS के मुकदमे में एक साथ रहे थे रामसिंह कुमाऊ का चरस का सबसे बडा तस्कर है। जिसके विरुद्ध साक्षो के आधार पर धारा 29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही की जायेगी। पकडे गये अभियुक्त मेजर सिंह की ससुराल ग्राम पुलभट्टा में है जो अपनी ससुराल में ही बिक्री के लिए चरस लेकर आ रहा था कि चौकी बरा के पास चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-158/2022 U/S 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तगण की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी......

 गिरफ्तार अभियुक्त:

1- मेजर सिंह उर्फ मनेजर सिंह पुत्र मूला सिंह नि0 टुकड़ी नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर

बरामदगी:

1- अपाचे मो0सा0 सं0 UK06AZ-5866

2- 960 ग्राम अवैध चरस की अन्तरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रूपये

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

3-01 अदद मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, 200 रुपये नकद

अपराधिक इतिहास

मेजर सिह उर्फ मनेजर सिह पुत्र मूला सिंह नि0 टुकडी नानकमत्ता

1-FIR NO 124/22 U/S 8/20/29/60 NDPS ACT थाना पुलभट्टा

2- FIR NO 120/14 U/S 395/323/504/506/452 IPC थाना नानकमत्ता

3- FIR NO 52/19 U/S 147/354/323/504/506 IPC थाना नानकमत्ता

 4- FIR NO 174/21 U/S 323/332/506 IPC थाना नानकमत्ता

5- FIR NO 158/22 U/S 8/20/60 NDPS ACT थाना पुलभट्टा

Leave a Reply