उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनीं।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिवार को कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में लोगों की समस्याएं सुनीं। जैंती अल्मोड़ा निवासी प्रताप राम ने अपनी समस्या बताते हुवा कहा कि उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने उन्हें किच्छा तहसील में 15 एकड़ भूमि सन् 1965 में आवंटित की थी, इस भूमि में उनके पिता खेती करते थे। पिता का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें पहाड़ जाना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

इस दौरान मैनपुरी इटावा के स्वर्ण समाज के लोगों ने उनकी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने जमीन वापस दिलाने की मांग की। आयुक्त ने एसडीएम रुद्रपुर को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस दौरान गैस गोदाम के लोगों ने पानी नहीं आने की शिकायत की। जल निगम ने गैस गोदाम कुसुमखेड़ा में विश्व बैंक की सहायता से 23 करोड़ की लागत से पेयजल लाइन बिछाई थी। यह योजना पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें पानी खरीदना पड़ रहा है। शिकायत के बाद कुमाऊं कमिश्नर ने जल निगम के अधिशासी अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

 

प्रधानाचार्य पुष्पा सुयाल धारी ने कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत को अवगत कराया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलियाकोट में उनकी तैनाती सहायक अध्यापक के तौर पर वर्ष 2004 में हुई थी तब से 18 वर्ष बाद भी उनका स्थानांतरण सुगम में नहीं हो पाया है। उन्होंने अपना स्थानांतरण सुगम क्षेत्र के कराने का अनुरोध किया। जिस पर आयुक्त ने एडी बेसिक से जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply