उत्तराखण्ड रुद्रपुर

महापौर रामपाल पर लगाया शहर की सफाई व्यवस्था चौपट करने का आरोप।                  

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर मैं 2 दिन से हो रही बारिश के कारण रुद्रपुर महानगर क्षेत्र में हुआ जल भराव भयानक स्थिति पैदा होने के कारण पूर्व चेयरमैन मीना शर्मा ने महापौर रामपाल पर क्षेत्र की जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए रुद्रपुर क्षेत्र के अंदर जलभराव को जिम्मेदार ठहराया, पूर्व चेयरमैन मीना शर्मा का कहना है कि समय रहते हुए नगर निगम नाले तथा नालियों की तली झाड़ सफाई अभियान बरसात से पहले करा दी जाती तो शहर की यह स्थिति पैदा नहीं होती लेकिन महापौर को हैदराबाद या और जगह घूमने की फुर्सत नहीं है

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

एक तरफ हैदराबाद जाकर स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ व्यापारी तथा छोटे दुकानदारों के ऊपर किराया बढ़ोतरी और ठेली फॉण बालों पर अनाप-शनाप वसूली कर लोगों को राहत देने का काम भी नहीं कर रहे हैं 2 दिन की बारिश में शहर की जो स्थिति दिखाई दे रही है यह अपने आप में एक बहुत गंभीर समस्या है जबकि पिछले वर्ष भी ऐसी स्थिति देखने को मिली उसके बावजूद भी महापौर व नगर निगम के अधिकारियों ने उससे सीख नहीं ली अब छोटे व्यापारी वे दुकानदार पूरी तरीके से मजबूर वह लाचार नजर आ रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षाओं के मध्यनजर पौड़ी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी…..

 

Leave a Reply