उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

खेलों से भविष्य उज्जवल बनाएं युवा -विधायक शिव अरोरा….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा प्रांतीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता 20-22 के प्रारंभ आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा और मेयर रामपाल सिंह ने प्रतिभाग किया।इस दौरान संयुक्त रूप से दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला मुख्यालय में स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा उत्तराखंड प्रांत के 14 जनपदों के विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की युवा पीढ़ी खेलों में प्रतिभाग कर अपने भविष्य को संवारने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज भारत की बेटियां इन्हीं खेलों में भाग लेकर देश के साथ साथ अपने परिजनों का नाम रोशन कर रही है। खेलों का आयोजन हमारे जीवन में अहम योगदान है। जिसके जरिए युवाओं को प्रेरित कर उन्हें अपनी योग्यता का परिचय देना चाहिए। वही नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि देश का भविष्य युवा पीढ़ी के हाथों में है। हमारे युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराएं जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन……..

 

जिससे वह अपने भविष्य को संवारने में सजग रहें।इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खेल नीति की अहम जानकारियां वहां मौजूद खिलाड़ियों को देते दी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया नशें आदि जैसे आदतों को छोड़कर युवा पीढ़ी देश की बागडोर संभालने में अहम भूमिका निभाने का काम करें।इस दौरान संयोजक अब्वल सिंह ने प्रतियोगिता में आयोजित खेलों की जानकारी दी। विधायक शिव अरोरा ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चों का उत्साह बढते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply