हल्द्वानी।समाजसेवी अंजली के जन्मदिन पर सैकड़ो लोगो ने रक्तदान कर उनका जन्मदिन मनाया ।सोमवार को समाजसेवी अंजली सिंह का जन्मदिन था इस मौके पर उनके चाहने वालो ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई शहरों में रक्तदान कर उनका जन्मदिन मनाया व संदेश देते हुए कहा रक्तदान महादान है।
रक्तदान करने से एक ओर तो किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है वही रक्तदान से कई गंभीर बीमारी जेसे केंसर हार्ट टेक आदि गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बहुत कम रहता है।

वही कई स्थानों पर मरीजों को फल भी वितरण किए गए बताते चले अंजली सिंह ने सभी अपने सुभचिंतको का आभार जताया वही उन्होंने कहा हर सुवस्थ इंसान को 3 महीने में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए।

Skip to content











