Breaking News

रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”….

 नहर से शव बरामद होने से मचा हड़कम्प,परिजनों में कोहराम….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आपको बता दे कि रामनगर क्षेत्र के हाथी डगर उस समय हड़कम्प मच गया जब हाथी डगर में स्थित सिंचाई नहर में एक युवक का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पीरुमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने नहर में पड़े युवक के शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई शव की शिनाख्त अंकित चंद्रा 22 वर्ष निवासी गैस गोदाम रोड ऊंट पड़ाव के रूप में हुई

 

घटना की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को देने पर परिजनों में कोहराम मच गया वही मामले में मृतक के पिता भगवान दास ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि उनका पुत्र पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ 3 दिन से मजदूरी करने जा रहा था लेकिन कल रात वह घर नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला और शनिवार को सुबह उसका शव बरामद हुआ

 

मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक नशे का आदी था तथा हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि संबंध में मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!