Breaking News

रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल….

जनता की अनदेखी कर रहे जनप्रतिनिधियों को समय आने पर जनता सिखाएगी सबक-ठुकराल..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर शिव मंदिर के सामने मार्ग में बड़े-बड़े खड्डे होने से प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही थी एवं प्रतिदिन टुकटुक टेंपो आदि भी पलट रहे थे जिससे स्कूली बच्चों के कपड़े आदि रोज कीचड़ में गंदे हो जाते थे कई बार नागरिकों द्वारा जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई उसके बावजूद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि अनदेखी कर रहे थे उनके कान पर जूं नहीं रेंगी , वहां पर निवास कर रहे नागरिक बुरी अवस्था में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे

 

जानकारी के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में वहां के नागरिकों ने स्वयं अपने खर्चे पर मलवा आदि भर कर क्षतिग्रस्त मुख्य मार्ग के गड्ढों को श्रमदान कर भरने का कार्य आज कर शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का कार्य किया l

 

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि हर तरफ से जनता ने निराश होकर सड़क के गड्ढों को श्रमदान के माध्यम से भरने का जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है परंतु यहां जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होते हैं कि वह कौन सी कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा जनता की अनदेखी कर रहे जनप्रतिनिधियों को समय आने पर यह जनता अवश्य जवाब देगी इस दौरान पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी ने कहा कि भाजपा राज में जनप्रतिनिधि मस्त है

 

और जनता त्रस्त है गली मोहल्लों में भाजपा कार्यकर्ताओं को दबाव में लेकर जनप्रतिनिधि हवा हवाई और झूठे स्वागत करवा कर झूठी वाह वाह लूटने में मस्त है अधिकारी ने कहा की जनता समय आने पर इनको जवाब अवश्य देगी इस दौरान संजय ठुकराल, सुरेश राजपूत ,विश्वजीत मंडल, अर्जुन राजपूत, शिवम गुप्ता, राजेश मौर्य, सुमित शर्मा, सौरभ रस्तोगी, रामबाबू ,विनोद गंगवार, विनोद मौर्या ,रचित कुमार, विशाल कुमार, केरु मंडल, खेमानंद रस्तोगी, अशोक रस्तोगी ,बंटी कोली, विशाल मेहरा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे l कार्यक्रम के उपरांत सभी ने भाजपा नेता स्वर्गीय मास्टर दोधराज सिंह को भी याद करते हुए सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की l

और पढ़ें

error: Content is protected !!