काशीपुर-काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। काशीपुर में सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मुख्य बाजार में जलभराव के आलम यह था कि भारी बारिश का पानी दुकानों के अंदर घुस गया जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो गया।
आपको बताते चलें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुबह से ही जिलेभर में मूसलाधार बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। काशीपुर में चंद घंटों की मूसलाधार बारिश से रतन सिनेमा रोड, नगर निगम रोड, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, टांडा उज्जैन, मुरादाबाद रोड, डिजाइन सेंटर के पास, मोहल्ला महेशपुरा की पुलिया, लक्ष्मीपुर पट्टी, काली बस्ती, मुंशीराम का चौराहा, पोस्ट ऑफिस रोड, पटेल नगर, पंजाबी सराय, अल्ली खां समेत शहर के इलाको में जलभराव हो गया।

इस दौरान मुख्य बाजार में आलम यह रहा कि दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया जिस वजह से दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया। दुकानों के अंदर पानी घुसने से व्यापारियों में खासा रोष देखा जा रहा है। वहीं नगर निगम द्वारा हर बार मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं लेकिन इस बार भी नगर निगम के सभी दावे पहली ही बरसात में धराशाई होते दिखाई दिए।

Skip to content











