Breaking News

रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल….

बारिश के चलते आम जन जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर और  आसपास के क्षेत्र में सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। काशीपुर में सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मुख्य बाजार में जलभराव के आलम यह था कि भारी बारिश का पानी दुकानों के अंदर घुस गया जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो गया।

आपको बताते चलें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुबह से ही जिलेभर में मूसलाधार बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। काशीपुर में चंद घंटों की मूसलाधार बारिश से रतन सिनेमा रोड, नगर निगम रोड, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, टांडा उज्जैन, मुरादाबाद रोड, डिजाइन सेंटर के पास, मोहल्ला महेशपुरा की पुलिया, लक्ष्मीपुर पट्टी, काली बस्ती, मुंशीराम का चौराहा, पोस्ट ऑफिस रोड, पटेल नगर, पंजाबी सराय, अल्ली खां समेत शहर के इलाको में  जलभराव हो गया।

 

इस दौरान मुख्य बाजार में आलम यह रहा कि दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया जिस वजह से दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया। दुकानों के अंदर पानी घुसने से व्यापारियों में खासा रोष देखा जा रहा है। वहीं नगर निगम द्वारा हर बार मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं लेकिन इस बार भी नगर निगम के सभी दावे पहली ही बरसात में धराशाई होते दिखाई दिए।

और पढ़ें

error: Content is protected !!