रुद्रपुर- 29 जुलाई को करीब 1:00 बजे जम्बो मोबाइल में नियुक्त एसआई सुरेश सिंह मय हमराही कानि0 27 सुरेंद्र सिंह व कानि0 2772 मनीष भदूला केला मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक वाहन चालक द्वारा सूचना दी गई कि प्रतापपुर के पास एक बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया है सूचना पाकर जम्मू मोबाइल तत्काल परतापुर पहुंची तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस का इंतजार किए बिना जंबो मोबाइल में डालकर तत्काल उपचार हेतु चामुंडा अस्पताल काशीपुर लाए।
जहां घायल उपचाराधीन है घटना मोटरसाइकिल सवार के आगे अचानक कुत्ते के आने से और उससे टकराने से हुई। बाइक सवार ने हेलमेट पहना था जिससे उसके सिर मैं कोई चोट नहीं आई घायल व्यक्ति की मोटरसाइकिल यूके18L2955 को घायल व्यक्ति के भाई राजेंद्र सिंह के सुपुर्द की गई।


Skip to content











