Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 07 मोटरसाइकिलो सहित 03 चोरों को किया गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

जसपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उधम सिंह नगर मे मो0 साईकिल चोरी की बढती घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जसपुर पुलिस द्वारा पतरामपुर रोड के फ्लाई ओवर के पास वाहन चैकिंग के दौरान 01 मो0 साईकिल को रोककर चैक किया गया जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे। उक्त वाहन में नम्बर प्लेट नही लगी थी। शक होने पर उक्त वाहन के इंजन न0 व चैसिस न0 ई चालान मशीन मे सर्च किये गये तो उकत् वाहन का वाहन स्वामी मौ0 गौरी पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी इमरान चैक मौ0 नई बस्ती जसपुर प्रर्दर्शित हो रहा था। जबकि तीनो संदिग्धो उक्त वाहन के सम्बन्ध में सही- सही जानकारी नही दे पा रहे थे

 

तथा अभियुक्त गणो के कब्जे से दो अद्द नक्के व एक अद्द कटर भी बरामद हुआ है अभियुक्त गणो से सख्ती से पूछने पर इन तीनो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह मो0 साई0 पतरामपुर रोड जसपुर से 02 दिन पहले ही चुराई थी। उक्त मो0 साई0 की चोरी के सम्बन्ध मे थाना जसपुर पंजीकृत की गयी थी। पकडे गये तीनो व्यक्तियों से तलाशी के दौरान उनके कब्जे स 02 नक्के, 01 प्लासनुमा कटर बरामद हुआ। बरामदा नक्के व कटर के सम्बन्ध मे पूछा तो अभियुक्त गणो द्वरा जानकारी दी कि ये लोग मो0 साईकिल चुराने में इन उपकरणो का उपयोग करते थे।

 

गिरफ्तार अभियुक्तो से थाना आकर अलग से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा काशीपुर , जसपुर, कुण्डा , रामपुर , रामनगर, पीरमुधारा आदि जगह से मोटर साईकिलें चोरी की गई करना बताया गया। जिनकी बरामदगी हेतु थाना से प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम बनाकर अलग अलग क्षेत्रो में दबिश दी गयी तो कुल 07 मो0 साईकिल बरामद हुई है।

 

जिनमे से तीन मोटर साईकिले जो कि पीरमुधारा से चोरी की थी थाना रामनगर नैनीताल मे मुकदमा एफ आई आऱ पंजीकृत है तथा एक अद्द मोटर साईकिल काशीपुर क्षेत्र से चोरी हुयी जिस सम्बन्ध मे थाना काशीपुर मे पंजीकृत है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!