उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 07 मोटरसाइकिलो सहित 03 चोरों को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

जसपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उधम सिंह नगर मे मो0 साईकिल चोरी की बढती घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जसपुर पुलिस द्वारा पतरामपुर रोड के फ्लाई ओवर के पास वाहन चैकिंग के दौरान 01 मो0 साईकिल को रोककर चैक किया गया जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे। उक्त वाहन में नम्बर प्लेट नही लगी थी। शक होने पर उक्त वाहन के इंजन न0 व चैसिस न0 ई चालान मशीन मे सर्च किये गये तो उकत् वाहन का वाहन स्वामी मौ0 गौरी पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी इमरान चैक मौ0 नई बस्ती जसपुर प्रर्दर्शित हो रहा था। जबकि तीनो संदिग्धो उक्त वाहन के सम्बन्ध में सही- सही जानकारी नही दे पा रहे थे

 

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

तथा अभियुक्त गणो के कब्जे से दो अद्द नक्के व एक अद्द कटर भी बरामद हुआ है अभियुक्त गणो से सख्ती से पूछने पर इन तीनो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह मो0 साई0 पतरामपुर रोड जसपुर से 02 दिन पहले ही चुराई थी। उक्त मो0 साई0 की चोरी के सम्बन्ध मे थाना जसपुर पंजीकृत की गयी थी। पकडे गये तीनो व्यक्तियों से तलाशी के दौरान उनके कब्जे स 02 नक्के, 01 प्लासनुमा कटर बरामद हुआ। बरामदा नक्के व कटर के सम्बन्ध मे पूछा तो अभियुक्त गणो द्वरा जानकारी दी कि ये लोग मो0 साईकिल चुराने में इन उपकरणो का उपयोग करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

 

गिरफ्तार अभियुक्तो से थाना आकर अलग से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा काशीपुर , जसपुर, कुण्डा , रामपुर , रामनगर, पीरमुधारा आदि जगह से मोटर साईकिलें चोरी की गई करना बताया गया। जिनकी बरामदगी हेतु थाना से प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे टीम बनाकर अलग अलग क्षेत्रो में दबिश दी गयी तो कुल 07 मो0 साईकिल बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना का अधिकार दिवस पर आयोजित किया गया वार्षिक समारोह……

 

जिनमे से तीन मोटर साईकिले जो कि पीरमुधारा से चोरी की थी थाना रामनगर नैनीताल मे मुकदमा एफ आई आऱ पंजीकृत है तथा एक अद्द मोटर साईकिल काशीपुर क्षेत्र से चोरी हुयी जिस सम्बन्ध मे थाना काशीपुर मे पंजीकृत है।

Leave a Reply