हल्द्वानी:- हल्द्वानी /काठगोदाम क्षेत्र कॉल टैक्स के पास नहर में एक शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है काठगोदाम इलाके में कॉल टैक्स के पास नहर में लाश मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से डेड बॉडी को निकालकर अपनी कस्टडी में ले लिया है अभी लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। काठगोदाम कोलटैक्स नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने से आफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पहुँची काठगोदाम पुलिस ने मौके पर पहुंच और सिंचाई नहर बंद कराकर शव को निकालने का प्रयास कर रही है।

नहर कवरिग के चलते शव को बाहर निकालने मे पुलिस को काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। पुलिस ने बमुश्किल शव को निकाला। पुलिस ने शव का पंचाना भर पोस्टमार्टम के बाद शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी है।

Skip to content











