एसएसपी नैनीताल,उनके परिजनों ने किया तेरह लाख थाली का वितरण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 नैनीताल-थाल सेवा में तेरह लाख थाली का वितरण नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट और उनके परिजनों द्वारा किया गया । इस अवसर पर  भट्ट ने जरूरतमंदों को अपने हाथ से भोजन वितरण भी किया और टीम थाल सेवा को इस सराहनीय सेवा कार्य के लिए अभिनंदन भी किया। एसएसपी भट्ट ने कहा मैंने थाल सेवा के बारे में सुना था और मैने टीम थाल सेवा से यहां आने की इच्छा जाहिर कि थी,

 

आज अवसर में मिला और परिवार सहित आकर सेवा की और मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत सकून मिला । टीम थाल सेवा ने आज वीरांगना सोसाइटी के बच्चो को दरी, कपड़े और साबुन-पेस्ट, आदि की किट भी प्रदान की। संस्था के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि करीब साढ़े तीन साल पहले शुरू की गई

 

थाल सेवा जन सहयोग से बिना रुके चलते हुए तेरह लाख थाली तक आ पहुंची है। इस अवसर पर कश्मीरी लाल साहनी, भगवान सहाय, गिरीश गुप्ता, संजय बग्गा, राजीव बग्गा, प्रवीण मित्तल, राकेश पांडेय, सरयू प्रसाद, अजय कन्याल, विक्रम सिंह, आदि सेवक मौजूद रहे ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!