नैनीताल-हरेले के अवसर पर ७९ एनसीसी के कैडेट्स के साथ डीएसबी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। पौधारोपण में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो एल एस लोधियाल पूर्व डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो पदम सिंह बिष्ट निदेशक शोध एवं विकास प्री ललित तिवारी ने एनसीसी कैडेट्स के साथ संगीत एवं भौतिकी विभाग के पास तेजपत्ता सुरई तिमूर के पौधे रोपे तथा अपील की की
कार्बन उत्सर्जन को कम करे जिससे पृथ्वी का तापक्रम प्रभावित न हो ।।इस अवसर पर प्रो पदम सिंह बिष्ट जी को देवदार का पौधा भेट किया गया। पौधारोपण में हिमांशु माहरा सौरभ सिंह रावत बसंत अंकित गौरव गौरव मेहरा दीपांशु नवनीत भूमिका बिष्ट रूपा भावना सलोनी मिस्कत सब्बाग निशा बिष्ट कोमल मेहरा अंजू शिवानी रीतिका मनीषा आदि उपस्थित रहे।


Skip to content











