उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

500 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ शराब तस्कर आया पकड़ में …

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय ने नशे के विरुद्ध चलाया जा रहे अभियान के तहत जनपद उधमसिंह नगर की एस०ओ०जी/ए0डी०टी०एफ० टीम द्वारा जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रभारी एस० ओ०जी० के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिटी वन क्षेत्र रुद्रपुर से अभियुक्त शैलेश चौहान पुत्र जयराम चौहान निवासी तीन पानी डांम थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर को नैंनो कार संख्या UKO4N-8564 में अवैध कच्ची शराब से भरे हुए कुल 10 कट्टे प्रत्येक कट्टे में 01-01 लीटर के 50 – 50 पाउच कुल 500 पाउचों में कुल 500 ली0 अवैध में कच्ची शराब व 01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग रंग स्लेटी, व 700/- रुपये नगद बरामद हुए।

 

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

अभियुक्त शैलेश चौहान उपरोक्त ने पूछताछ में उक्त अवैध कच्ची शराब रायपुर बिन्दुखेड़ा निवासी बिट्टू कुमार पुत्र बिकाऊ प्रसाद से लाकर बेचने की बात कबूली । सिड़कुल ढाल ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में अभियुक्त शैलेश चौहान का चाय पानी का होटल है। कच्ची शराब बरामदगी के आधार पर अभि० शैलेश चौहान उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO. 456/2022 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

गिरफ्तार अभियुक्तगण –

  1. शैलेश चौहान पुत्र जयराम चौहान निवासी तीन पानी डांम थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर

बरामद माल –

  1. 10 कट्टों  में 500 पाउच (कुल 500 ली0) अवैध कच्ची शराब
  2. 01 अदद मोबाइल फोन 3700/- रुपये नगद
  3. एक अदद नैंनो कार संख्या UK04N 8564 |
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

 

Leave a Reply