रामनगर –कॉर्बेट के सर्पदुली रेंज में हिंसक हो गई बाघिन को ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ लिया गया है। इस बाघिन ने 15 जून को एक बाइक सवार को हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि 17 जून को एक बाइक सवार को हमला कर घायल कर दिया था।
गनीमत यह थी कि इसके पीछे से जिप्सी आ रही थी। जिससे इसकी जान बच पाई। इसे पकड़ने की अनुमति कॉर्बेट प्रशासन ने ली हुई थी।

जिसके बाद लंबे समय से इसे पकड़ने की कवायद जारी थी। जिसकी पहचान कर ली गई थी। जिसके बाद शुक्रवार शाम करीब 7 बजे इसे ट्रेंक्यूलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।

Skip to content











