लालकुआं- नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशा अनुसार मादक पदार्थों के खिलाफ लालकुआं पुलिस का अभियान लगातार जारी। बिंदुखतां चौकी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ पकड़ा। अभियुक्ति के पास से 45 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई अभियुक्त को शिवपुरी नंबर 6 बिंदुखता से पकड़ा।
अभियुक्त बलदेव सिंह पिता जरनैल सिंह निवासी धौराडाम किच्छा का रहने वाला है। और लगातार बिंदुखतां चौकी पुलिस नशे के खिलाफ अपना अभियान नियंत्रण जारी रखती है। त्रिभुवन सिंह एस आई कमल बिष्ट कांस्टेबल दया नाथ कॉन्स्टेबल इस कार्रवाई में शामिल थे ।

Skip to content











