उत्तराखण्ड ज़रा हटके बाजपुर

नौजवानों के हित को देखते हुए लिया निर्णय,अग्नीपथ योजना को देश में लागू नहीं होने देंगे-यशपाल आर्य….

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर-अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह आंदोलन करने का निर्णय नौजवानों के हित को देखते हुए लिया गया।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने तहसील कार्यालय के प्रांगण में पहुंचकर कांग्रेस के सैकड़ों समर्थकों को साथ लेकर सत्याग्रह आंदोलन किया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना एक काले कानून की तरह लागू करने के लिए जा रही है

 

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता नौजवानों के हित में नौजवानों के साथ खड़े होकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा केंद्र सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिन्होंने शारीरिक परीक्षा पास कर ली है उनके लिए यह योजना बहुत ही दुख दायक है और 4 साल के बाद अग्नीपथ योजना में रिटायर कर दिया जाएगा।उसके साथ कोई घटना घट जाती है उसके परिवार की लाइफ भी खराब हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

 

उन्होंने कहा देश के नौजवानों के भविष्य के साथ कांग्रेस खिलवाड़ नहीं करने देगी देश के नौजवानों के साथ कांग्रेस का कार्यकर्ता साथ खड़ा है और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा किसी भी कीमत पर इस काले कानून को लागू करने नहीं दिया जाएगा।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पति राजकुमार,डीके जोशी,फुरकान रजा,लाल सिंह,महेश कुमार आशू, नजाकत अली,डॉक्टर नरेंद्र खत्री, नितिन बिष्ट,दीपक पंत,पवन शर्मा, भूपेंद्र कौर बेदी,अभिषेक तिवारी, अनवर अली,संजय मित्तल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply