उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

यूनियन मान्यता चुनाव के लिए किया गया आम सभा का आयोजन…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-मंगलवार 21 जून को भेल रुद्रपुर के मुख्य द्वार पर 23 जून को होने वाले बी.एच.ई.एल. रुद्रपुर में यूनियन मान्यता चुनाव के लिए एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें इंटक यूनियन के अध्यक्ष सन्नी धवन और यूनियन के महामंत्री राजेन्द्र कुमार द्वारा सभा को संबोधित किया गया

 

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई जैसे रुद्रपुर में इकाई में कर्मचारी साथियों के लिए मेडिकल फैसिलिटी में कमी, कर्मचारी भाइयों को बोनस न मिलना, समय पर नव वर्ष उपहार न मिलना, समय पर सेफ्टी शूज, वर्दी न मिलना, कर्मचारी साथियों को इंसेंटिव न मिलना,

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

इकाई में आपातकालीन स्थिति में एबुलेंस की सुविधा का न होना आदि कई मुद्दों पर विस्तार से इकाई प्रबंधन एवं सत्ताधारी संगठन को घेरा और आने वाले 23 तारीख को होने वाले चुनाव में इंटक को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

Leave a Reply