उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जुलूस प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ-केन्द्र सरकार की भारतीय सेना में चार साल भर्ती की नई अग्निपथ योजना के विरोध में लालकुआँ के युवाओं ने शहीद स्मारक से तहसील तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार मुर्दाबाद, बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अग्निपथ योजना का विरोध कर तहसील परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा ।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

इस दौरान प्रदर्शनकारी रोहित गोस्वामी ने कहा कि कई वर्षों से युवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार ने नई अग्निपथ योजना को लागू करके युवाओं के सेना भर्ती पर पानी फेर दिया है जिसमे सेना में चार साल की सेवा के बाद युवा बेरोजगार हो जायेंगे।वही प्रदर्शनकारी विजय सामन्त ने कहा कि युवाओं को चार साल भर्ती होने की तैयारी में समय लग जाता है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

जबकि सरकार मात्र चार साल की सेना में भर्ती कर रही है कुछ लोगों के द्वारा युवाओं पर टिप्पणी की जा रही है कि सेना भर्ती देशभक्ति के लिये की जा रही है तो फिर अम्बानी का बेटा देशभक्ति क्यूँ नही कर रहा है । वहीं एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से युवाओं के द्वारा जुलूस निकाला गया है तथा ज्ञापन सौंपा गया है पुलिस और प्रशासन की पूरी स्थिति पर नजर है तथा किसी भी अप्रिय घटना के लिए हम सचेत हैं,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

Leave a Reply