रामनगर-राजकुमार को पतरामपुर रेंज के अतिरिक्त चार्ज मिलते ही एक विशेष गस्त का आयोजन करते हुए कहा की रेंज में आगर अवैध पातन का कोई मामला सामने आएगा तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायगी। आपको बता दे कि तराई पस्चिमी डिवीजन रामनगर की रेंज पतरामपुर में उजागार हुए खैर के हरे पेड़ो के अवैध कटान का बड़ा मामला उजागर हुआ तो फॉरेस्ट गार्ड सहित चार को सस्पेंड कर दिया गया था
रेंज में ऐसे कृत्य के उजागर होने के बाद तेजतर्रार होनहार रेंजर राजकुमार की ईमानदार कार्यशैली को देखते हुए पतरामपुर रेज का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया हैं। वर्तमान में राजकुमार फाटो रेंज के रेंजर हैं आज राजकुमार के नृतेत्व में एक संयुक्त गस्त का आयोजन किया गया जिसमें वन विभाग की संयुक्त गस्त से लकड़ी तस्करों में हड़कम्प देखने को मिला।

इस गस्त को करते समय जंगल मे अवैध पातन, अवैध अतिक्रमण, अवैध गतिविधियों पर वन विभाग की पैनी नजर रही। पतरामपुर रेंज की गंभीरता को देखते हुए राजकुमार अब अलर्ट मोड में नजर आ रहे है। रेंज की संवेदनशीलता को देखते हुए अब कोई कोताही नही बरतना नही चाहते हैं।

Skip to content











