काशीपुर-काशीपुर में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) बीते दो दिन पूर्व काशीपुर में सीपीयू कर्मी सुंदरलाल ने एक मासूम बच्ची को बचाकर साबित कर दिया हैं। कि आखिर क्यों सीपीयू कर्मियों को देवदूत कहलाए जात है। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में चीमा चौराहे पर सीपीयू कॉन्स्टेबल सुंदर लाल ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे।
कि तभी सामने से आ रही कार को ओवरटेक करते हुए कार के आगे से ई-रिक्शा चालक ने रिक्शा तेजी से घुमा दिया। इस दौरान मां की गोद में बैठी मासूम रिक्शा से छिटक कर सड़क पर गिर गई। तभी आमने सामने से एक बस और कार आ गई। यह देख मौके पर तैनात सिपाही सुंदर राठौर ने बिना अपनी जान की परवाह किए बिना बच्ची को बचाने के लिए बस और कार के आगे कूद गया।

जिसके बाद सिपाही ने बच्ची को सड़क से उठा कर उसकी मां को सुपुर्द किया। सिपाही की सूझ बूझ से बच्ची की जान बच गई। सीपीयू कर्मी की इस बहादुरी की बदौलत सीपीयू की आम जनता में चौतरफा तारीफ हो रही है। सीपीयू कर्मी की बहादुरी का पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। तो वही आज एसपी कार्यालय में सुंदरलाल को विभिन्न संगठनों ने सम्मानित किया

Skip to content











