Breaking News

तीन बैंक अधिकारी गिरफ्तार धोखाधड़ी करने का मामला…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

बिना अनुमति के एस एम एस नंबर बदलकर खाते से 30.95 लाख रुपए निकाल लिए

देहरादून-(एम सलीम खान)एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।हरबटपुर निवासी अतुल शर्मा ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी माता के साझा बैंक खाता सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया में बिना उनकी स्वीकृति के एस एम एस अलर्ट नंबर बदलकर खाते से तीस लाख 95 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि इस मामले में बैंक के तीन अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है।

 

जिसके बाद विशेष टीम ने बैंक शाखा प्रबंधक निश्चल राठौर निवासी ग्राम शहबाजपुर थाना जिनौरा बदायूं यूपी को करोलबाग दिल्ली से और ए एफ ओ मौ आजम निवासी इन्द्रा कालौनी पंतनगर ऊधम सिंह नगर तथा सहायक प्रबंधक कवीश डंग निवासी विकास नगर देहरादून को देहरादून से गिरफ्तार किया है।

 

ये तीनों लंबे समय से इन एक्टिव खातों की जानकारी कर उसके एस एम एस अलर्ट नंबर को बदलकर नेट मोबाइल बैंकिंग के जरिए से शिकायतकर्ता की धनराशि से आनलाइन सोना खरीदते थे। जिसके बाद सोने को बाजार में बेचकर धन ले लिया करते थे। 

और पढ़ें

error: Content is protected !!