Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

जेल से रिहा होने के बाद सपा विधायक आज़म खां ने ली शपथ….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

विधानसभा पहुंचे सपा विधायक आज़म खां बोलें अखिलेश से खफा होने की कोई वजह नहीं मेरे पास

सपा विधायक बोले मुझे लखनऊ में आवास नहीं दिया गया में चुनकर आया हूं

लखनऊ-(एम सलीम खान) लखनऊ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर विधायक मौ आजम खां जेल से रिहा होकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसके बाद सपा विधायक आज़म खां ने लंबे अरसे के बाद मीडिया से बातचीत की। आज़म खां ने अपने उसी पुराने अंदाज में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में मैंने हिम्मत नहीं हारी हर मुसीबत का जमकर सामना किया।

 

जब उसने पूछा गया कि आज भी विधानसभा में उनकी कुर्सी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बगल में पड़ी हुई है तो उन्होंने कहा कि यह सूचना भी मुझे आप लोगों से मिल रही है।जब उनसे पूछा गया कि क्या आज भी वह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से खफा हैं तो उन्होंने साफ कहा कि मेरे पास उनसे खफा होने की कोई वजह नहीं है। आजम खां ने कहा कि मुझे लखनऊ में आवास नहीं दिया गया,

 

जबकि मुझे आवाम ने चुन कर यहा भेजा है। उन्होंने अपने पुराने अंदाज में कहा कि शायद मौजूदा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने की जहां तक बात है इस मसले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन मेरी अखिलेश से कोई नाराजगी नहीं है। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खां भी मौजूद थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!