उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

महिला जागरूकता सामाजिक कल्याण समिति ने किया भंडारे का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(अजीत कुमार पांडे) महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति की और से रामनवमी के शुभ उपलक्ष्य में माता अटरिया ममंदिर में कन्यापूजन, कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

जिसमें मेले में दुकान लगाये हुये व अन्य दर्शनाभिलाषीयों में लगभग 400 लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें महिला जागरूकता की पूरी महिला टीम ने इस भंडारे को खुद ही बनाकर वितरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

 

जिसमें समिति की अध्यक्ष डॉ.उषा नरेंद्र जैन,राधा देवी,सुमन देवी,सीता देवी,हेमा वर्मा,नीरमती देवी,कविता रावत,सुषमा देवी,अनिता देवी,सुशील देवी,रूपा देवी,दुर्गावती देवी,पूजा,अनिता,विमला,मीना, आदि लोगों ने सेवा की

Leave a Reply