काशीपुर-(सुनील शर्मा) आयकर विभाग के कार्यालय परिसर में दो दिवसीय हड़ताल का आव्हान किया गया। हड़ताल के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया। एवं कार्यालय के कर्मचारियों ने व्यक्त किया गया। कि सरकार की आर्थिक नीतियां लगातार कर्मचारी संगठनों के साथ-साथ आम जनता के हितों को प्रभावित कर रही हैं। अंत कर्मचारी संगठन इसका जोर शोर से विरोध करते हैं ।और आगे भी विरोध जारी रहेगा ।
आयकर विभाग कर्मचारी संगठन काशीपुर के अध्यक्ष सबदर अली एवं शाखा सचिव सौरभ सिंह ने कहा कि दो दिवसीय हड़ताल आयकर विभाग कार्यालय में नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । दो दिवसीय हड़ताल में कर्मचारियों ने अपनी मांगे इस प्रकार रखी गई। नई पेंशन स्क्रीन के स्थान पर पुरानी पेंशन की बहाली की जाए 2 वर्षों में केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों के रोके गए 18 माह के महंगाई भक्तों को देने की मांग खाली पदों को तत्काल भरने एवं नए पदों के सूचित करने दैनिक वेतन भोगी एवं कांटेक्ट श्रमिकों को नियमित करना।

निजी करण एवं निगमीकरण को रोकना आदि की गई ।आयकर विभाग काशीपुर के कार्यालय परिसर में हड़ताल के दौरान आयकर कर्मचारी संगठन के आह्वान पर शाखा कोषाध्यक्ष अनुज कुमार लव कुश विश्वकर्मा विवेक कुमार भल्ला सुखदेव सिंह दिनेश जोशी नेहा कुमारी संगीता मोहम्मद शादाब तथा अन्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों के प्रति सरकार की कठोर नीतियों का पुरजोर विरोध

Skip to content











