Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

कोर्ट में पेशी के बाद जेल पहुंचे ब्याज माफिया,दो की गिरफ्तारी के बाद चार की तलाश में जुटी पुलिस…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, क्लीपिंग की जांच में जुटी पुलिस

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) बीते रविवार को लंबी दौड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए दो ब्याज माफियाओं को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से दोनों सूदखोरों को हल्द्वानी की उप कारागार भेज दिया गया। वही ट्रांजिट कैंप पुलिस ने इस मामले में चार और सूदखोरों को आरोपी बनाया गया है। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। रविवार को एक वीडियो वायरल में युवक को बंद कमरे में नग्न अवस्था में पीटते हुए देखा गया था।इस वीडियो से हड़कंप मच गया।

 

थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की तराई विहार कालोनी निवासी एक पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चिराग़ अग्रवाल, गोविंद ढाली, सुब्रत मंडल,मान ठाकुर, देवत मंडल और घनश्याम बाठला के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दाबिश दी। वही गिरफ्तारी की तलवार लटकी देख इस मामले का मुख्य आरोपी चिराग़ अग्रवाल अपने  साथी गोविंद ढाली के साथ किच्छा हाइवे की ओर कार से फरार हो रहा था।

 

वही पुलिस ने बेहद स्टाइल में करीब दस किलोमीटर तक पीछा कर फरार हो रहें सूदखोरों को गिरफ्तार कर लिया था।जिस वक्त इनकी गिरफ्तारी हुई,उस समय माहौल ऐसा था मानो किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। वही इस दौरान यह बात भी सामने आई थी कि फरार होने के दौरान आरोपियों ने सीओ सिटी रूद्रपुर अभय प्रताप सिंह को कार से कुचलने का प्रयास भी किया था। वही पुलिस ने सोमवार को इन सूदखोरों को अदालत में पेश किया। जहां पुलिस ने इन्हें रिमांड में ले लिया। पुलिस इन सूदखोरों से पूछताछ करेगी। जिसके बाद बहुत से हैरान कर देने वाले राज खुल सकतें हैं। पुलिस ने नहीं कराई कोई रिपोर्ट दर्ज शहर में बैखौफ अपराधी लगातार पुलिस महकमे को चुनौती दे रहे हैं।इन अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है।

 

जिसकी मुख्य वजह यह है कि जिस घटना के सैकड़ों लोगों चश्मदीद है,उसी मामले में पुलिस की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। वही इस मामले की सीडी में इस घटना का कोई जिक्र नहीं किया गया है। जहां एक तरफ यह चर्चा थी कि सूदखोरों ने सीओ को अपनी कार से कुचलने का प्रयास किया। वही इस मामले का पुलिस ने सीडी में कोई जिक्र नहीं किया है। वही ना ही सीओ सिटी रूद्रपुर की ओर से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जबकि सीओ सिटी रूद्रपुर ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि भागने के दौरान आरोपियों ने उन्हें कार से कुचलने का प्रयास किया था।

 

लेकिन हैरानी इस बात की है कि इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। एक माह में तीन बार पुलिस को बनाया निशाना करीब एक महीने से लगातार पुलिस पर बैखौफ अपराधी पुलिस पर हमला कर रहे हैं।यह बात हमें बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप सब जानते हैं कि बीते एक महीने में पुलिस पर तीन बार हमला किया गया है। ऐसा लगता है कि अपराधियों को कानून व्यवस्था का कोई खौफ नहीं है। बैखौफ अपराधी पुलिस को लगातार निशाना बन रहे हैं।

 

ब्याज माफियाओं ने किया था सीओ सिटी को कार से कुचलने का प्रयास-एस एस पी टीसी इस पूरे मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने कहा कि पुलिस हर मुद्दे पर जांच कर रही है।हर अपराधी भागते समय पुलिस को ऐसे ही दिक्कतों में डालते हैं। किसी पर कार चढ़ाने का प्रयास करने की बात पुष्ट नहीं है। जिसकी वजह से पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। अगर कोई साक्ष्य मिलेगा तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!