पटना बिहार सियासत

चारा घोटाले में फिर लालू प्रसाद यादव पर कसा शिकंजा

ख़बर शेयर करें -

लालू को पांच साल की ओर सजा 60 लाख रुपए का जुर्माना

चारा घोटाले में सीबीआई अदालत ने सुनाया फैसला

पटना-(एम सलीम खान) राजदा सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिर एक बार मुश्किलों से घिर गए हैं।चार्चित चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार रांची से अवैध निकासी के मामले में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सोमवार को सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है।

 

इस फैसले के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एक उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों के नेता होने के कारण उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने सोमवार को कहा कि देश में सबसे अधिक गरीब ही जेल में बंद हैं।

गरीबों के नेता होने के कारण राजद सुप्रीमो को जेल भेजा गया है। उन्होंने केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की विशेष अदालत को कोई अंतिम न्यायालय नहीं है।इस न्यायालय के फैसले को उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी देने की बात कही है। सीबीआई अदालत के इस फैसले के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर फिर एक बार शिकंजा कस गया है।

Leave a Reply