उत्तराखण्ड रुद्रपुर

ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद उधमसिंहनगर,  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधमसिहनगर के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत  दिनांकः 08-02-2022 को  उपजिलाधिकारी रुद्रपुर,  क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर, प्रभारी निरीक्षक  द्वारा पुलिस व I.T.B.P बल के साथ संयुक्त रूप से थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक शराब तश्कर को 140 पाउच अवैध के साथ किया गिरफ्तार.......

फ़्लैग मार्च कृष्णा कालौनी  कैम्प से, नारायण कालौनी, गड्डा कालौनी, गंगापुर मोड, दक्ष चौराहा, फुलसुंगी चौराहा, फुलसुंगा, जनपद रोड, तीन पानी डाम, शिमला बहादुर, मछली बाजार, अरविन्दनगर, मुखर्जीनगर, अटरिया रोड, छोटा गुरुद्वारा आवास विकास, चौकी आवास विकास, श्याम टाकिज, शिवनगर  क्षेत्र में निकाला गया

इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा आमजनमानस को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता व धारा- 144 सी0आर0पी0सी0 का पालन करने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, शान्तिपूर्वक चुनाव कराये जाने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने, भय मुक्त व बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने तथा अवैध शराब/मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी व अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी तत्काल स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

 

साथ ही वर्तमान में कोविड-19 के नये वेरियेन्ट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत सभी से फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने एवं समय-समय पर हाथों को धोने/सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

Leave a Reply