उत्तराखण्ड लालकुआं सियासत

संध्या डालाकोटी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस की कुर्सी दिख रही खतरे में

ख़बर शेयर करें -

लालकुंआ-(शेर अफगन) लालकुंआ में ऐन मौके पर कांग्रेस का टिकट काटे जाने से निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरी पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी के मैदान में उतरने से कांग्रेस के लिए परेशानियों में इजाफा हो सकता है।

चुनाव अभियान के दौरान उन्हें मिल रहे समर्थन से पूर्व सीएम हरीश रावत के समक्ष चुनौतियां बढ़ सकती हैं। विदित हो कि कांग्रेस ने पूर्व में लालकुंआ विधानसभा सीट से कांग्रेस नेत्री सध्या डालाकोटी को यहां से चुनाव मैदान में उतारा था। इधर कुछ समय के बाद उनका टिकट काटकर पूर्व सीएम हरीश रावत को यहां से चुनाव मैदान में उतार दिया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

वहीं डालाकोटी से इसके विरोध में चुनावी मैदान में उतरकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वर्तमान में चुनाव अभियान के दौरान उन्हें जिस प्रकार से समर्थन मिल रहा है वह कांग्रेस और हरीश रावत के लिए मुश्किलों का सबब बन सकता है। वहीं चुनावी पंडितों का मानना है कि संध्या का टिकट काटे जाने से कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

 

बेटी हूं लड़ सकती हूं वाला सवाल कागजों तक सीमित

लालकुंआ। चुनावों से पूर्व प्रियंका गांधी का दिया नारा बेटी हूं लड़ सकती हूं वाला नारा लगता है कि यह कागजों तक सीमित होकर रह गया है। भले ही बेटियों के सशक्तिकरण के नाम पर तमाम दावे किये जाते रहे हों लेकिन टिकट देने के सवाल पर महिलाओं के नाम पर राजनीति की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

Leave a Reply