उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली आज

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 फरवरी को नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। रुद्रपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा के समर्थन में रैली 5 स्थानों पर आयोजित की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर डीएल भी किये गये निरस्त........

जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 फरवरी को वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली का आयोजन ट्रांजिट कैंप फुटबॉल ग्राउंड,रम्पुरा स्थित एक राम आर्य पार्क, मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर पार्क एवं ग्रामीण क्षेत्र के राधाकांत पुर में वर्चुअल रैली का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर की पूर्व शोध छात्रा डॉ अंजली कोरंगा को प्राप्त हुआ यंग साइंटिस्ट अवार्ड सम्मान…….

 

रैली में स्टेज पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के विचार सुनने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही स्टेज भी होगा। मिगलानी ने कार्यकर्ताओं से वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

Leave a Reply