नगर निगम रुद्रपुर की एक तरफा कार्यवाही से भड़के लोग
मेयर सहित भाजपा नेताओं पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप
नगर निगम की टीम ने महंत बाबा राम बालक दास की कुटिया को किया नष्ट
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) सत्ता धारी कुछ नेताओं पर करोड़ों की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में नगर निगम रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता विकास शर्मा सहित अन्य कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आए हैं। वही राधा कुंड बचाओ समिति ने दर्जनों सदस्यों ने इसके विरोध में मेयर रामपाल सिंह और भाजपा नेता विकास तथा जिला भाजपा का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। समिति के सदस्यों का कहना था कि नगर निगम द्वारा एक तरफा कार्यवाही करते हुए महंत बाबा राम बालक दास की कुटिया को तेहस नहस कर दिया और जो सामने की दीवार पर नगर निगम ने लाल निशान लगाएं थे,वहां पर किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उक्त जमीन से सागौन के पेड़ काटने वालों पर भी नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। समिति के सदस्यों ने कहा कि सत्ता पक्ष के नेता महंत के खिलाफ कार्रवाई कर जमीन को हड़पने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस भाजपा के कई नेता शामिल हैं। वही उन्होंने कहा कि निगम ने जो एक तरफा कार्यवाही हैं, कार्रवाई से पूर्व निगम द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया।
नगर निगम ने इस कार्रवाई को मेयर रामपाल सिंह की शाह पर अंजाम दिया है। वही उन्होंने भाजपा नेताओं और मेयर रामपाल सिंह और भाजपा नेता विकास शर्मा पर सनातन संस्कृति को नुकसान पहुंचने का आरोप लगाया। जिससे खफा लोगों ने इसके विरोध में मेयर रामपाल सिंह और भाजपा नेता विकास शर्मा सहित जिला भाजपा का पुतला दहन कर विरोध जताया। मुख्यमंत्री धामी के संज्ञान में है पूरा मामला राधा कुंड की करोड़ों की जमीन को हड़पने का पूरा मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में है। लेकिन अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देने से सीएम धामी भी कतरा रहे हैं। राधा कुंड की कीमती जमीन पर कब्जा करने का षड्यंत्र पिछले लंबे समय से चल रहा है।
इस मामले में राधा कुंड बचाओ समिति के सदस्यों ने शासन और प्रशासन तक इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में ना तो भाजपा सरकार और ना ही स्थानीय प्रशासन ने इस मामले आज तक कोई कार्रवाई की वही समिति के सदस्यों का कहना है कि मेयर रामपाल सिंह ने जमीन हड़पने के मकसद से महंत बाबा राम बालक दास की कुटिया में अपने वाहन चालक को कब्जा करा दिया।उनका आरोप है कि मेयर का वाहन चालक आए दिन वहां शराब के शौकीनों का जमावड़ा लगा रहा है। जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।इस दौरान विनोद कुमार शुक्ला, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी राजेश यादव, महंत बाबा राम बालक दास, अरुण कुमार सिंह, अर्जुन पांडे सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें