काशीपुर-(सुनील शर्मा) आम आदमी पार्टी की 6 जनवरी से काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में काशीपुर नव परिवर्तन पद यात्रा निकालेंगे जो गांव पैगा के बेहद दुर्दशा के हाल में पड़े सरकारी स्कूल से शुरू होगी । यह पदयात्रा 19 जनवरी तक अर्थात 14 दिन तक चलेगी और पद यात्रा के दौरान दीपक बाली पूरे विधानसभा क्षेत्र में गली मोहल्लो मैं घूम कर और चौपालों पर बैठकर जन समस्याओं से रूबरू होंगे। इस यात्रा के संयोजक पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला हैं। बाली ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि पदयात्रा के दौरान उन्हें वह अधिक से अधिक संख्या में अपनी समस्याओं से अवगत कराए। यहां रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए आप नेता बाली ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र का विधायक भी पिछले 20 वर्ष से है और मेयर भी तीसरी बार है मगर भाजपा ने इस क्षेत्र की ऐसी दुर्गति कर दी है कि अच्छा खासा महानगर काशीपुर कस्बा बनकर रह गया है। बाली ने कहा कि इस पद यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की जन समस्याओं से रूबरू होना है ताकि जनता द्वारा आम आदमी पार्टी को इस बार विधानसभा चुनाव में सेवा का मौका दिए जाने पर उन समस्याओं का तत्काल निदान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि काशीपुर क्षेत्र के दुर्दशा हाल में पड़े सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की तस्वीर को जनता जनार्दन के सामने लाया जाएगा और उसके अलावा साथ ही जन समस्याओं को मुख्यमंत्री समस्या निदान पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला केवल भारतीय जनता पार्टी से है और कांग्रेस कहीं भी चुनावी लड़ाई में नहीं है।

Skip to content











