Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

एसपी साल्वैट फैक्ट्री में लगी आग, तीन झुलसे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर किया काबू

एक माह पहले भी लगी थी इस फैक्ट्री में आग

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुद्रपुर शहर के काशीपुर रोड़ स्थित एसपी साल्वैट फैक्ट्री में अचानक लगी आग से आफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।आग इतनी तेजी से बढ़ी की वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।इस हादसे में तीन लोग आग की चपेट में आ गए।आग में झुलसे लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे एसपी साल्वैट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। आग देख अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भी भागने लगे। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बीते साल में नवंबर के अंतिम सप्ताह में भी इसी फैक्ट्री में आग लगने से भगदड़ मच गई थी।उस समय लोगों को तो सुरक्षित कर लिया गया था, लेकिन आस पास के लोग इस हादसे से बुरी तरह घबरा गए थे। आपकों बता दें कि इस फैक्ट्री में पशु आहार और तेल तैयार होता है।आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!