मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर किया काबू
एक माह पहले भी लगी थी इस फैक्ट्री में आग

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुद्रपुर शहर के काशीपुर रोड़ स्थित एसपी साल्वैट फैक्ट्री में अचानक लगी आग से आफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।आग इतनी तेजी से बढ़ी की वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।इस हादसे में तीन लोग आग की चपेट में आ गए।आग में झुलसे लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे एसपी साल्वैट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। आग देख अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भी भागने लगे। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बीते साल में नवंबर के अंतिम सप्ताह में भी इसी फैक्ट्री में आग लगने से भगदड़ मच गई थी।उस समय लोगों को तो सुरक्षित कर लिया गया था, लेकिन आस पास के लोग इस हादसे से बुरी तरह घबरा गए थे। आपकों बता दें कि इस फैक्ट्री में पशु आहार और तेल तैयार होता है।आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Skip to content











