रुद्रपुर-(एम सलीम खान) समासर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एल्मिको के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक राजकुमार ठुकराल , विशिष्ट अतिथि डा0 माधवी अवस्थी क्लीनीकिल एण्ड रिहैवीलीटेशन साइकोलोजिस्ट एवं उप शिक्षा अधिकारी डॉगुंजन अमरोही ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में विकास खण्ड रुद्रपुर एवं गदरपुर के 09 बच्चों को सहायता उपकरण दिये गये। जिसमें ट्राईसाईकिल, कैलीपर, वैशाखी , व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र इत्यादि उपलब्ध कराये गये तथा सभी बच्चों को विन्टर किट दी गयी जिसमें ग्लिबस, टोपी , दास्ताने एवं स्टेशनरी किट उपलब्ध करायी गयी। अपने उद्बोधन में माननीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा एवं दिव्यांग बच्चों को उनकी समस्या से निजात दिलाने में सहयोगी होगा। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और हमें इस पर तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने शहीद ऊधम सिंह के शहीद दिवस पर उनको याद करते हुए कहा कि उन्होंने अंगेजो से बदला लेने हेतु सौगन्ध खाई और उसे पूरा करने हेतु इग्लैण्ड जाकर बदला लिया । उन्होने कहा कि आज भी हमारे सैनिक वार्डर पर दिन रात लगे रहते हैं हमें शहीदों और सैनिको का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी दिव्यांग बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपनी लगन और मेहनत के बल पर सभी प्रकार की कठिनाईयों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी से आहवान किया कि हमें इन बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए एवं लगातार इन बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरुप सामग्री उपलब्ध करानी चाहिए । उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजक एल्मिकों और उप शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर डॉoगुंजन अमरोही को इस आयोजन हेतु बधाई दी। उप शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर डॉoगुंजन अमरोही ने कहा कि शिक्षा के अभियान के अन्तर्गत यह कार्यक्रम अत्यन्त प्रशंसनीय है। हमें इन बच्चों की कठिनाई को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। उन्होने कहा कि ईश्वर ऐसे सभी बच्चों को कुछ विशेष प्रकार के गुण भी उपलब्ध कराता है यह बच्चे किसी से भी कम नहीं हैं । उन्हें बच्चों को सामग्री वितरित करते हुए अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है। सभी अभिभावकों एवं बच्चों को भोजन एवं उनके आने जाने का किराया भी दिया गया। उन्होंने सभी आगुन्तकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनी यादव ने किया। इस अवसर पर एल्मिको के विशेषज्ञ डा0 श्रीकान्त पाण्डे डा0 सोनू कुमार , जिला समन्वयक अलोक मिश्रा , सीमा नैथानी, दयाकिशन दनाई , कैलाश चन्द्र सक्सेना, अजीत मिश्रा , कैलाश वर्मा, दीपक वर्मा, रवि मोहन , खेमकरन शर्मा, मो0 हनीफ, प्यारे लाल, विनय प्रभा पाठक भारत ज्योति, कृष्णकान्तकर, पुष्पा पाठक, जगदीश जोशी, सुमन व्यास लोकेश इत्यादि उपस्थित रहे ।

Skip to content











