उत्तराखण्ड रुद्रपुर

नगर निगम के मानचित्रकार राम सिंह पर रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) (हाईकोर्ट के आदेश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा)-(मकान न तोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप) रुद्रपुर नगर निगम रुद्रपुर के मानचित्रकार पर पहाड़गंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम रुद्रपुर में कार्यरत मानचित्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि निगम कर्मी लगातार निर्माणधीन मकान तोड़ने की धमकी दे रहा है। वही मकान न तोड़ने पर 50 रुपए की मांग कर रहा था। पहाड़ के रहने वाले आयूब अंसारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और मेहनत कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पिछले लंबे अरसे से जमा पूंजी के बाद उसने पहाड़गंज में एक मकान का निर्माण कार्य कर रहा था। आयूब अंसारी ने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम रुद्रपुर के मानचित्रकार राम सिंह निर्माणधीन स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवा दिया।आयूब अंसारी ने बताया कि उसने राम सिंह से काफी गुहार लगाई और हाथ पैर जोड़े लेकिन उसने एक नहीं सुनी। वही यह सिलसिला लगातार जारी रहा। वही आरोपी निगम कर्मी राम सिंह ने पीड़ित आयूब अंसारी को अपने कार्यलय में बुलाया और मकान न तोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग करने लगा। आरोप है कि जब उसने इतनी मोटी रकम देने से साफ इंकार कर दिया तो आरोपी राम सिंह ने लगातार निर्माणधीन मकान को ध्वस्त करने की धमकी देता रहा। वही पीड़ित आयूब अंसारी ने राम सिंह से परेशान होकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आयूब अंसारी ने हाईकोर्ट की शरण ली और वहां एक याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई। हाईकोर्ट के आदेश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मानचित्रकार राम सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रुद्रपुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी ने बताया कि न्यायालय के आदेश निगम कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

Leave a Reply