Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

पुलिस ने किया इनवर्टर और बैटरी चोरी का खुलासा, 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर– (सुनील शर्मा) काशीपुर पुलिस ने बीते दिनों इलैक्ट्रोनिक गोदाम से इनवर्टर और बैटरी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना में लिप्त तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 17 इनवर्टर और 15 छोटी- बड़ी बैटरियां भी बरामद की है। दरअसल बीते 14 अक्तूबर को ग्राम प्रतापपुर स्थित प्रीतम लाल पुत्र ठाकुर दास के गोदाम से चोरों ने इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ली थी। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। चोरी के जल्द खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी प्रमोद कुमार के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन और कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी की अध्यक्षता में पुलिस टीम का गठन किया गया। आज कोतवाली परिसर में चोरी का खुलासा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें आरोपियों ने शातिराना ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसआई रूबी मौर्या ने टीम के साथ तीन चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपना नाम ग्राम प्रतापपुर निवासी बबलू पुत्र स्व. जयप्रकाश, अनिकेत पुत्र स्व. राम सिंह तथा मोहल्ला किला निवासी प्रीतम सैनी पुत्र लाल सिंह सैनी बताया। पुलिस गिरफ्त में आये तीनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी बबलू के घर से गोदाम से चोरी के 17 इनवर्टर और 15 बैटरी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपी बबलू एवं अनिकेत ने बताया कि वह पूर्व में किसी गोदाम में काम करते थे। आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं, नशे की लत को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की | पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, उप निरीक्षक रूबी मोर्या, कांस्टेबल राजवीर सिंह, हेमचंद्र, दीपक जोशी, गोविंद पंत, गणेश चंद्र, महेश चंद्र, नरेंद्र मेहता, ताजवीर शाही, सुरेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल गनादेवी शामिल रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!