हल्द्वानी में संदिग्ध मांस पर फैली अफवाहों के बीच पुलिस की त्वरित कार्रवाई, हालात पूरी तरह काबू में—शहर में शांति बहाल…
हल्द्वानी के उजाला नगर क्षेत्र में रविवार देर शाम सड़क किनारे संदिग्ध मांस जैसा टुकड़ा मिलने के बाद अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया और देखते ही देखते इलाके में अफवाहें फैलने लगीं, जिससे बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और कुछ संगठनों के लोग भी वहां पहुंच गए, लेकिन इस बीच उग्र भीड़ द्वारा पथराव व तोड़फोड़ करने की कोशिशों के बावजूद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्थिति पर काबू पा लिया। बरेली रोड पर हुए पथराव और वाहनों में की गई तोड़फोड़ के साथ-साथ एक डीलक्स रेस्टोरेंट पर हमला कर अंदर अफरा-तफरी फैलाने की कोशिश भी की गई, जिसे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत बंद कराया, जबकि अराजक तत्वों द्वारा एक कार में भारी तोड़फोड़ की गई।

घटना के दौरान एक ऑटो चालक पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच पुलिस की प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज में यह बड़ा खुलासा हुआ कि संदिग्ध मांस का टुकड़ा किसी व्यक्ति द्वारा नहीं फेंका गया था, बल्कि एक कुत्ता इसे किसी अन्य स्थान से खींचकर उजाला नगर क्षेत्र तक ले आया था, जिससे यह साफ हो गया कि पूरा मामला अफवाहों के कारण उभरा। पुलिस ने न सिर्फ सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा बल्कि बनभूलपुरा थाना पुलिस को मामले की जांच सौंपी, वहीं बढ़ते तनाव को देखते हुए बरेली रोड और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई।
मेयर गजराज बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों के बीच भरोसा बनाया और स्पष्ट किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, साथ ही किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
प्रशासन ने कहा कि हल्द्वानी शांतिप्रिय शहर है और अफवाहों के फैलने पर रोक लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन सतर्क है, जिससे शहर में शांति और सामान्य स्थिति तेजी से बहाल हो चुकी है।

Skip to content











