Breaking News

हल्द्वानी में शांति बहाल — अफवाहों पर पुलिस की सख्त नज़र, हालात पूरी तरह नियंत्रण में…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में शांति बहाल — अफवाहों पर पुलिस की सख्त नज़र, हालात पूरी तरह नियंत्रण में

हल्द्वानी में आज एक नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना के बाद फैली तनावपूर्ण स्थिति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई से पूरी तरह शांत कर दिया। SSP नैनीताल मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देशों पर पुलिस, PAC और अतिरिक्त बल ने मौके पर पहुँचकर हालात को नियंत्रण में लिया।

CCTV जांच में सच आया सामने — जंगल से आया था हिस्सा

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आसपास के सभी CCTV कैमरों की गहन जांच की। फुटेज में स्पष्ट हुआ कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह हिस्सा लेकर आता दिखा।

स्थानीय स्तर पर हुई जांच में भी यह संकेत मिला कि जंगल क्षेत्र में किसी पशु के ब्याने के बाद यह अंग बाहर लाया गया।

तथ्यों को सामने लाते हुए पुलिस ने संबंधित संगठनों को स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ। पशु अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण और विधिक कार्रवाई जारी है। अज्ञात के विरुद्ध तहरीर भी दी गई है।

उपद्रव करने वालों पर सख्त नज़र

इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने भीड़ इकट्ठा कर तोड़फोड़ का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने तुरंत नियंत्रित किया। ऐसे सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और कठोर धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

शहर में भारी पुलिस बल तैनात

कानून-व्यवस्था को शांत एवं स्थिर रखने के लिए—

04 क्षेत्राधिकारी (CO)

सभी थानाध्यक्ष

पर्याप्त पुलिस बल व PAC

PHQ और रेंज से अतिरिक्त फोर्स

तैनात कर दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई जाएगी।

पुलिस का साफ संदेश—कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

👉 शहर में कहीं भी उपद्रव करने वालों पर तुरंत और सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

👉 सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट/कमेंट करने वालों पर भी कड़ी नज़र—कानूनी कार्रवाई तय।

👉 हर संवेदनशील क्षेत्र में अभिसूचना तंत्र सक्रिय, उपद्रवियों की वीडियोग्राफी कर कार्रवाई जारी।

जनपद पुलिस की अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शांति बनाए रखें, अफवाहों से दूर रहें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

हल्द्वानी पुलिस की तत्परता, पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई के चलते स्थिति पूरी तरह सामान्य है और शहर में शांति का माहौल बरकरार है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!