हल्द्वानी में फैली अफ़वाहों पर विधायक सुमित हृदयेश की अपील — “शांति बनाए रखें, पुलिस कर रही निष्पक्ष जांच”
हल्द्वानी – हल्द्वानी के एक क्षेत्र से आई सूचना के बाद शहर में अफ़वाहों का माहौल गर्म हो गया है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश भी सामने आई है, जिसे विधायक सुमित हृदयेश ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

विधायक हृदयेश ने हल्द्वानीवासियों से संयम बनाए रखने और किसी भी तरह की अफ़वाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को लेकर उनकी जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से विस्तृत बातचीत हुई है। प्रशासन और पुलिस पूरी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।
पुलिस के पास उपलब्ध फुटेज और अन्य साक्ष्यों की गहन जांच जारी है। विधायक सुमित हृदयेश ने पुलिस प्रशासन, खासकर एसएसपी से आग्रह किया है कि मामले का निष्पक्ष व पारदर्शी खुलासा जल्द किया जाए, ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी न फैले।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की शांति, सौहार्द और सद्भावना सर्वोच्च प्राथमिकता है। नागरिकों से धैर्य रखने और पुलिस को अपना काम करने देने की अपील करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Skip to content











